
आसनसोल : टोटो परिचलन को लेकर टोटो चालक आसमंजश की स्थिति में है l जंहा 1 अगस्त से टोटो की जाँच करने का प्रचार किया गया था, फिर आईएनटीटीयूसी ने प्रशासन के साथ बैठक कर ये निर्णय सुनाया की सभी टोटो को रजिस्ट्रेशन कराना होगा, रुट लेना होगा, ओर लाइसेंस बनाना होगा l इसके बाद टोटो चालक समझ नहीं पा रहें वो क्या करें l गुरुवार को आसनसोल इस्माइल मोड़ के पास टोटो चालकों ने प्रदर्शन किया ओर सड़क जाम कर अपनी मांगे रखी l इनलोगो का कहना है की हमसब गरीब है, किसी तरह कर्जा कर के टोटो ख़रीदे है l अब सरकार ये नियम लागु कर रही है l हमें नियम से परहेज नहीं है l सिर्फ इतना कहना है की, लाइसेंस वगेरा के नाम पर शोरूम बहुत डिमांड कर रही है ओर अचानक से इतना पैसा हमलोग कहां से लाये l हमें थोड़ा समय दिया जाये, अचानक से नियम लागु कर देने से हम सब भूखे मर जायेंगे l वंही एक युवक ने कहा हम सिर्फ रोजगार नहीं करते टोटो के जरिये हमलोग समाज की सेवा भी करते है l रात को कोई भी बीमार पड़ता है हम एम्बुलेंस की तरह उन्हें अस्पताल पंहुचाते है l सरकार टोटो बंद करना चाहती है लेकिन रोजगार नहीं देती है l युवक ने कहा आप हि बताये यँहा इस्को के अलावा कौन सा कारखाना लगा है l बेरोजगारी के वजह से हमलोग टोटो चलाते है l















Users Today : 29
Users Yesterday : 37