
आसनसोल : रात से शुरू हुई बारिश ने शिल्पांचल को पानी पानी कर दिया l आसनसोल क्षेत्र मानो थम सा गया है l कल रात से सुरु हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही वंही मौसम विभाग का अलर्ट आज भी जारी है l पानी सारा दिन आज भी जारी रहने की सम्भावना बनी हुई है, ऐसे में गरुई ओर नुनीया नदी आपने उफान पर है ओर नदी किनारे निचले इलाके पूरी तरह से डूब चूका है l इलेक्ट्रिक विभाग ने भी इन क्षेत्रो में लाइट काट दी है l इसी तरह बारिश जारी रहा तो स्थिति काफी भयावह हो सकती है । पुलिस और आसनसोल नगर निगम के अधिकारी लगातार विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं l

रेलपार के विभिन्न इलाकों में उपमेयर वसीम ऊ्ल हक समेत विभिन्न पार्षदों ने दौरा किया। वही रेलपार कि तरह कुल्टी एवं बराकर इलाके के जलमग्न इलाकों से लोग सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं l रेलपार में रात से लोग घरो दुकानों के सामान लपेट कर जितना ज्यादा हो सके बचाने कि कोशिस कर रहें है l यू आसनसोल नगर निगम में नई बोर्ड का गठन होते हि सबसे पहले गरुई नदी कि सफाई कि बात कही गई थी किन्तु कार्य कितना हुआ ये इस बारिश में देखने को मिल रहा है l पूर्व मेयर ने x पोर्ट पर ट्वीट किया कि ” मेरे बार-बार अनुरोध के बावजूद आसनसोल नगर निगम और जिला प्रशासन ने गारुई नदी के पुनर्जीवन के लिए कोई पहल नहीं की। हमारा एक दिन का धरना भी उनका ध्यान आकर्षित नहीं कर सका और नतीजा जनता के सामने है. रेलपार के लोगों की जान खतरे में है ” वंही यँहा की जनता भी कह रही हर साल हमें इसी समस्या से जूझना पड़ता है l कांग्रेस नेता मोहम्मद ज़ाकिर ने कहा कि हर साल हम आंदोलन करते है किन्तु नगर निगम कान में रुई डाल कर सोती रहती है l गरुई नदी कि सफाई के नाम पर सिफर दिखावा होता है l बीते 2/3 साल से जो बाढ़ से प्रभावित हुए है उनको आजतक मुआवजा ढंग से नहीं मिला इनसे अब उम्मीद भी करना बेईमानी है l















Users Today : 36
Users Yesterday : 23