दुर्गापुर बैराज के पानी छोड़े जाने से ग्रामीणों में बाढ़ का भय

Facebook
Twitter
WhatsApp

 

ghanty

दुर्गापुर : मैथन जलाशय से 6000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है l इसे जल विद्युत के लिए प्रतिदिन छोड़ा जाता है। यानि मैथन से पानी के छोड़ना बंद हो गया है । हालांकि, पंचेत जलाशय से 1,14,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है l दोनों जलाशयों से कुल 120,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है l किन्तु दुर्गापुर बैराज के 28 गेट खोलकर अभी 98 हजार 525 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है l दुर्गापुर के सिंचाई विभाग ने कहा कि छोड़े गए पानी की मात्रा धीरे-धीरे बढ़ेगी l निचले दामोदर के किनारे के विभिन्न जिलों में बाढ़ का खतरा है। प्रशासन माइकिंग के माध्यम से सभी को चेतावनी दे रहा है l ताकि कोई भी दुर्गापुर बैराज के दामोदर जल में प्रवेश न कर सके। बाढ़ को रोकने के लिए पुलिस और नागरिक स्वयं सेवकों को तैनात किया गया है l पानी छोड़ने को लेकर ग्राम वाशियों को चिंता सता रही है l

Leave a Comment

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Share Market

Also Read This

Gold & Silver Price

Our Visitor

0 3 3 5 4 7
Users Today : 30
Users Yesterday : 37