
आसनसोल : नगरनिगम के वार्ड 17 संख्या के भाजपा पार्षद पर दिव्यांग युवक की पिटाई का आरोप लगाया जा रहा है। लालबाजार बसुमती मंदिर के बगल के गांव के रहने वाले प्रेम दास नामक युवक ने आसनसोल नगर निगाम के वार्ड नंबर 17 के स्थानीय भाजपा पार्षद ललन मेहरा को उनके यहां तीन दिनों से बिजली न रहने की बात बताई । उसके बाद रविवार को प्रेमदास नाम के युवक की पिटाई का आरोप लगा और आरोप लगाया गया कि पार्षद ललन मेहरा और उनके साथियों ने उनकी पिटाई की। कुल्टी थाने में इस घटना की लिखित शिकायत दर्ज करायी है। ललन मेहरा ने सारे आरोपों को निराधार बताया है।पार्षद ने कहा कि कल बहुत बारिश हुई, वहां बीसीसीएल का एक पुराना शेड है, वह शेड बीसीसीएल के बिजली तार पर गिर गया। हालांकि मैंने खुद पहल करते हुए नगर निगम के ट्रैक्टर, जेसीबी से उस जगह की सफाई कराई और बीसीसीएल को जानकारी दी। उल्टे युवक ने मेरे साथ गलत बेवाहर किया l उस पर नियम के अनुसार कार्यवही होगी l















Users Today : 29
Users Yesterday : 37