
अंडाल : लगातार हुई भारी बारिश के कारण जंहा शिल्पांचल ठप पड़ गया था किन्तु दूसरे दिन ही शहर में जन जीवन अपनी रफ़्तार पकड़ लि थी किन्तु अंडाल स्थित काज़ी नज़रुल इस्लाम एयरपोर्ट पूरी तरह से 3 दिनों तक ठप रहा l यँहा हुई जलजमाव के कारण सारी व्यवस्था चरमरा गई थी जिसे स्थिर करने के लीये प्रबंधन ने युद्धस्तर का कार्य किया l हालांकि बारिश बंद हो गई किन्तु 3 दिनों तक यँहा के फ्लाइट रद्द ही रहें l आज एयरपोर्ट प्रबंधन के तरफ से ग्रुप में एक मेसेज आया है कि कल यानि 5 अगस्त से सारे हवाई परिचलन सुचारु किये जायेंगे l उन्होंने मेसेज में लिखा है कि “ग्रुप के सभी सम्मानित सदस्यों को बहुत-बहुत नमस्कार🌹🌹🙏🙏 और आपके सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्राकृतिक आपदाओं के कारण केएनआई एयरपोर्ट पर जलभराव हो गया था। यह बताते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है कि हम 5 अगस्त यानी कल से विमान परिचालन फिर से शुरू करेंगे।”
3 दिन फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों में एयरपोर्ट प्रबंधन के बिरुद्ध नाराजगी देखा गया था l















Users Today : 30
Users Yesterday : 37