
सलानपुर : रूपनारायणपुर से गौरांडी तक सड़क बाद से बदतर स्थिति में है l यँहा से गुजरने वाले राहगीरों को अक्सर यँहा दुर्घटना का भय सताता है l भारी बारिश के कारण सड़क के किनारे की मिट्टी कट जाने के कारण ऐसा लगता है कि रूपनारायणपुर आमडंगा जंक्शन से थोड़ा आगे जाने पर सड़क पर भारी भूस्खलन हुआ है l ताबाड़ी गांव के पास पिच के पास एक बड़े क्षेत्र में यह दृश्य देखा गया है, जिससे राहगीरों को काफी दिनों से परेशानी झेलनी पड़ रही है l गड्ढों से भरी यह सड़क अब और भी खतरनाक हो गई है l मालूम हो कि गौरांडी रोड पर इस स्थान पर कल्वर्ट का मुहाना बंद होने से सड़क के ऊपर से बारिश का पानी बहने के कारण पुलिया के पास की मिट्टी कट गयी है l स्थानीय लोगों की मांग है कि सड़क की तुरंत मरम्मत करायी जाये नहीं तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है l















Users Today : 30
Users Yesterday : 37