
आसनसोल : बीते कई दिनों से आसनसोल नगर निगम अंतर्गत प्रायः सभी वार्डो में अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिक तार बिछाये जाने के कारण जगह जगह खुदाई किया गया है l बरसात के मौसम में इस तरह खुदाई कर छोड़ दिये जाने से लोगों को कठनाईयो का सामना करना पड़ रहा है l सोमवार आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी ने सोशल मीडिया के जरिये एक वीडियो पोस्ट कर इस तरह खुदाई को लेकर आसनसोल नगर निगम प्रबंधन पर निशाना साधा l उन्होंने कहा कि मजूदा बोर्ड के पास प्लान का आभाव है जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है l उन्होंने बीएसनल के द्वारा तार बिछाये जाने कि याद दिलाते हुए कहा उस वक़्त हमलोगो ने पूरे प्लान के साथ कार्य किया था l हर एक पार्षदों से सलाह मशवरा किया गया था l किन्तु आज पार्षदों को तो पूछा ही नहीं जाता l और बिना आगे प्लान बनाये बस कुछ भी पास कर दिया जा रहा है l उन्हीने कहा पता नहीं किसके दबाब में ये किया जा रहा, शायद कोलकाता के दबाब में किया जा रहा हो l















Users Today : 30
Users Yesterday : 37