
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 57 के बाराटोरिया इलाके में निवासियों के एक समूह ने सड़क अवरुद्ध करके विरोध प्रदर्शन किया। निवासियों ने शिकायत की कि पार्षद कोई कार्य नहीं करते हैं l वार्ड नंबर 57 के नित्यानंदपल्ली इलाके में कोई काम नहीं हुआ है l इस इलाके में पार्षद को वोट नहीं मिला, जिसके चलते इलाके की सड़कों से जल निकासी की व्यवस्था खराब है l जिसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया l उन्होंने सड़क जाम कर मांग की कि इलाके की सड़कों से जल निकासी की व्यवस्था तुरंत ठीक की जाये l खबर सुनकर आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 57 के पार्षद सुमित मौके पर आये और हीरापुर थाना पुलिस पहुंची l पार्षद के आश्वासन पर सड़क जाम हटाया गया, लेकिन वोटिंग नहीं होने के कारण काम नहीं हुआ से पार्षद ने इनकार किया l















Users Today : 30
Users Yesterday : 37