
आसनसोल : आसनसोल बाय पास रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में बीजेपी की ओर से प्रेस वार्ता किया गया l इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला सभापति बाप्पा चाटर्जी, जीएस अनिरुद्ध बाजपेई, ओबीसी मोर्चा के सभापति अमिताभ गोराई ओर पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी उपस्थित थे l यँहा जितेन्द्र तिवारी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा की एक आँख में आँसु एक आँख में सुरमा नहीं चलेने देंगे l दरअसल जामुड़िया सहित आसनसोल नगर निगकम अंतर्गत एरिया में 11 फैक्ट्रीयों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया है l नगर निगम ने सर्वे किया है ओर उक्त अतिक्रमण पर कार्यवाही करने का आदेश भी पारित किया गया है किन्तु कार्यवाही नहीं हो रही है l नगर निगम छोटे मोटे दुकानदारों के दुकान पर बुलडोज़र चला रही है पर पूंजीपतियों के अतिक्रमण पर बुलडोज़र चलाना नहीं चाह रही है l उन्होंने ये भी कहा यदि अतिक्रमण नहीं तोडना है तो उनको फाइन किया जाये l फाइन करने से कम से कम 1000 करोड़ उसुला जा सकता है l जिससे आसनसोल का हर वार्ड में 10 करोड़ विकास पर खर्चा किया जा सकता है l किन्तु नगर निगम के कमिश्नर चुप बैठे है l जरूर डाल में कुछ काला है l















Users Today : 3
Users Yesterday : 30