
आसनसोल : गुरुवार यानि 15 अगस्त l 15 अगस्त, आजादी के जश्न मनाने का दिन l वो दिन जिस हर भारतवासी को बेसब्री से इंतजार रहता है l इसी स्वतंत्राता दिवस के उपलक्ष्य पर आसनसोल रेलवे स्टेशन भी हर साल कि तरह इस साल भी सज गया है l तिरंगा रंगोली में रंगा झिलमिलते लाइटे यात्रियों के मन लुभाने रहें है l वैसे ही आसनसोल स्टेशन का बाहरी भाग विभिन्न कलकरियो को दर्शाता दृश्य से भरा पढ़ा है, ऊपर से उसमे रंग बिरंगे लाइट की सजावट देखते ही बन रहा है l आसनसोल के कई क्षेत्र के लोग जिन्हे ट्रैन नहीं भी पकड़नी हो, तो भी वे लोग इस अद्भुत दृश्य का आनंद उठाने ओर विशेष कर युवक युवतियाँ सेल्फी लेने पंहुच रहें है l















Users Today : 3
Users Yesterday : 30