
रानीगंज : रानीगंज सिटीजन फोरम ने बुधवार को आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय को कई दफा मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा। फोरम प्रतिनिधियों ने रानीगंज की विभिन्न समस्याओं को लेकर मेयर से मुलाकात की और समाधान की मांग कीया। फोरम के अध्यक्ष गौतम घटक ने बताया कि रानीगंज में कई जगहों पर सरकारी जमीनों पर जमीन अवैध कब्ज़ा किये लोगों पर उचीत कार्यवाही, बेहाल सड़को का मरमत, एक टाउन हॉल ओर बाईपास मार्गो को मरमत कराने कि मांग कि l इसके अलावा राजार बाँध को पुनरजीवित करने कि भी मांग कि l मेयर ने फोरम की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया और कहा कि समस्याओं का समाधान करने की पूरी कोशिश की जाएगी।















Users Today : 3
Users Yesterday : 30