
आसनसोल : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा खेला होबे दिवस के रूप में मनाये जाने के घोषणा के बाद पूरे राज्य के साथ आसनसोल के विभिन्न इलाको में खेला होबे दिवस मनाया जा रहा है l तृणमूल कांग्रेस द्वारा हर इलाके में अलग अलग खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l आसनसोल उत्तर विधानसभा तृणमूल कांग्रेस की ओर से बुधा मैदान में फूटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l इस मौक़े पर यंहा उपमेयर अभिजीत घटक मुख्यमंत्री रूप से उपस्थित थे l अभिणित घटक के हाथों विजय प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया l

वंही बाराबनी के काली मन्दिर मैदान स्वर्गीय मानिक उपध्याय ओर स्वर्गीय पप्पू उपाध्याय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया l यंहा कई टीम ने हिस्सा लिया l यंहा मुख्यमंत्री अतिथियों के रूप में मेयर बिधान उपाध्याय उपस्थित थे, उन्होंने बिजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया l इसके अलावा आसनसोल के कई ओर कजत्रो में तृणमूल की ओर से खेला होबे दिवस पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l















Users Today : 21
Users Yesterday : 23