
आसनसोल : आसनसोल के चांदमारी इलाके में स्थित राइफल क्लब में 19 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक 56वें पश्चिम बंगाल प्रदेश शूंटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस बारे में वी के ढल ने बताया कि 19 तारीख से इस प्रतियोगिता की शुरुआत होगी l जिसमें तकरीबन 700 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे l

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में पिस्तौल और राइफल शूटिंग की विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा l यह प्रतियोगिता 19 तारीख से शुरू होगी, 25 तारीख तक चलेगी l रोजाना सुबह 8:00 बजे से इस प्रतियोगिता की शुरुआत होगी l इंडोर प्रतियोगिताओं का आयोजन सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर प्रतिभागियों की संख्या के आधार पर रात 8:00 बजे तक किया जाएगा l जबकि आउटडोर स्पर्धाओं का आयोजन सुबह 8:30 से शाम 5:00 या 5:30 तक होगा l उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार वितरण समारोह 23 तारीख को होगा और अंतिम पारितोषिक वितरण समारोह और समापन समारोह 25 तारीख को होगा l उद्घाटन समारोह में 19 तारीख को जिले के जिला शासक और पुलिस आयुक्त उपस्थित रहेंगे l














Users Today : 22
Users Yesterday : 23