
आसनसोल : आरजीकर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर हत्या का विरोध अब तृणमूल की तरफ़ से सभी ब्लॉकों ब्लॉकों में किया जा रहा है l मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के आदेश के अनुसार रविवार के दिन पश्चिम बर्दवान के आसनसोल के राहा लाइन तृणमूल पार्टी कार्यालय के बाहर धरना मंच बना कर किया गया l यह आयोजन आसनसोल तृणमूल उतर विधानसभा की तरफ़ से किया गया l इस कार्यक्रम में राज्य के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक, डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, वाशीमुल हक, चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी, मेयर परिषद गुरुदास चैटर्जी, पश्चिम बर्दवान तृणमूल छात्र परिषद जिला अध्यक्ष अभिनव मुखर्जी, नगर निगम पार्षद, तृणमूल नेता समर्थक उपस्थिति थे, इस मंच पर चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने बताया कि हम लोग कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में जघन्य घटना का प्रतिवाद कर रहे है l दोषी को फाँसी होनी चाइये l इसमें विरोधी राजनीति कर रहे है अपप्रचार कर रहे है l हमलोगों इसकी भी तीब्र निंदा करते है l यह सेकड़ो की संख्या में नेता समर्थक पहुचे है।















Users Today : 4
Users Yesterday : 30