
रानीगंज : आरजी कर घटना के अलावा पूर्वी बर्दवान में एक आदिवासी लड़की की हत्या को लेकर आदिवासी संगठन भारत ज़कात माझी परगना महल के सदस्यों ने अनुकरणीय सजा और महिलाओं की सुरक्षा की मांग करते हुए सड़क अवरुद्ध कर दी। संगठन के सदस्यों ने मंगलवार सुबह से ही गंगाजल घाटी में अमरकण के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 60 को जाम कर दिया l सड़क अवरुद्ध के कारण कई यात्री और मालवाहक वाहन फंस गए। लोगों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा l भारत जकात माझी परगना महल ने आरजी कर मामले और पूर्वी बर्दवान जिले में एक आदिवासी लड़की की हत्या की कड़ी निंदा की और कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। तुरंत गिरफ्तार किया जाये और अनुकरणीय सजा दी जाये । उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन करेंगे l बाद में गंगाजलघाटी थाने की पुलिस नाकाबंदी पर पहुंची। बताया जाता है कि पुलिस से बातचीत के बाद जाम हटा लिया गया l















Users Today : 6
Users Yesterday : 30