
आसनसोल : भले ही प्रशासन लाख कहे की शहर का विकास हुआ है किन्तु पानी अक्सर सरकार की पोल खोल देती है, चाहे गर्मी में पानी के लीये लोगों का सड़क जाम करना हो, नगर निगम का चक़्कर लगाना हो या इसी पानी से बारिश होते ही परेशान जनता l कल रात से जो बारिश हुई शहर का मुख्य स्थान रेलवे स्टेशन के बाहर का ये आलम है की रेलपार हो या इसपार दोनों ओर के लोग अलग थलग पड़ जाते है l

स्टेशन से बाहर का दृश्य, कमर से ऊपर सड़को पर जल और गाड़िया तो मानो पुरी तरह डूब गई हो l इससे भी भयावह हलात रेलपार के गरुई नदी के आस पास का है l वंहा कब बाढ़ आएगी कहना मुश्किल है l लोग सुरक्षित जगहों की तलाश में निकलना शुरू कर चुके है l बाकि सनरैले के रेलवे ब्रिज के निचे हो या घाघरबूढ़ी मंदिर के आसपास का इलाका प्रायः आसनसोल के हर इलाका पानी पानी हो गया है l















Users Today : 6
Users Yesterday : 30