
दुर्गापुर : आरजी कर घटना के विरोध में महिलाये बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है l आज दुर्गापुर में डीपीएल हाउसिंग की महिलाओं ने मशाल लेकर मार्च निकला और गैमन ब्रिज चौराहे को जाम कर आरजी कर घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया l डीपीएल हाउसिंग की महिला निवासियों ने गैमन ब्रिज जंक्शन से मार्च निकाला और गैराज जंक्शन पर एक चक्कर लगाया और गैमन जंक्शन को अवरुद्ध कर दिया। नाकाबंदी के कारण इस महत्वपूर्ण सड़क पर यात्री बसें, चार पहिया वाहन, दोपहिया वाहन फंसे रहे। मशालें थामे महिलाओं ने अराजिकर घटना के खिलाफ अराजनीतिक ढंग से विरोध प्रदर्शन किया l प्रदर्शनकारियों की मांग है कि मुकदमा होना चाहिए और राजनीति बंद होनी चाहिए l दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करें और अनुकरणीय सजा दें।















Users Today : 6
Users Yesterday : 30