
नियामतपुर : आज मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर एवं दिविता आई केयर हॉस्पिटल द्वारा नियामतपुर मर्चेंट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सहयोग से अग्रसेन भवन नियामतपुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। 456 पंजीकरण हुए। मिशन हॉस्पिटल के लोग इस प्रकार थे:
1. डॉ. जे नाइक कार्डियोलॉजी
2. डॉ. अक्षय दास। क्रिटिकल केयर (जनरल मेडिसिन और गैस्ट्रो मेडिसिन) 3. डॉ. दीपेश धूत नेफ्रोलॉजी 4. डॉ. उर्मि सान्याल स्त्री रोग विशेषज्ञ और प्रसूति रोग 5. डॉ. तारकनाथ तरफदार ईएनटी 6. डॉ. अर्नब चक्रवर्ती सर्जिकल ऑन्कोलॉजी 7. डॉ. ए चौधरी ऑर्थोपेडिक्स 8. डॉ. राशिद इमरजेंसी मेडिसिन 9. डॉ. श्रीकांत कार्डियक सर्जरी सीबीजी, ईसीजी और इकोकार्डियोग्राफी की गई है। निदेशक स्वास्थ्य डॉ. पार्थो पाल और जीएम मार्केटिंग श्री अमित चौधरी ने हमारी मदद की। नियामतपुर मर्चेंट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सदस्यों ने इसे एक शानदार सफलता बनाने के लिए अपने सदस्यों को धन्यवाद दिया। मरीजों को मुफ्त दवाइयां वितरित करने के लिए अपोलो मेडिकल नियामतपुर का विशेष धन्यवाद। नियामतपुर मर्चेंट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री से उपस्थित सदस्य श्री महेंद्र संघई, अध्यक्ष श्री सचिन बलोदिया सचिव और श्री संजय बसंल, कार्यकारी अध्यक्ष, श्री राजेश डोकानिया, कोषाध्यक्ष, योगेश पटेल, मनीष अग्रवाल, शरद गोयनका, आलोक गोयनका, राकेश शॉ और संजय दास।















Users Today : 29
Users Yesterday : 37