
रानीगंज : छोटे मोटे चोरी कर कुख्यात अपराधी रॉकी डोम और उसका भाई विक्रम डोम का मनोबल बढ़ गया तो बड़ी चोरी करने निकला किन्तु इसबार चूक गये दोनों भाई l घर के सदस्यों की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर अधिकांश घरों की रेकी कर विभिन्न इलाकों में लगातार चोरी की घटना को अंजाम देते थे दो भाइयो की जोड़ी l वैसे 6-7 बार पकड़े भी गए है दोनों भाई l पहले रॉकी डोम अकेले चोरी करता था, लेकिन पिछले कुछ सालों से अपने भाई विक्रम डोम के साथ मिलकर इन दोनों भाइयों की जोड़ी ने लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया है l खनन क्षेत्र रानीगंज के आसपास उनका नाम फैलने के कारण वे कुछ वर्षों से कांकसा दुर्गापुर व अन्य इलाकों में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे l हाल ही में जब वे रानीगंज लौटे और दोबारा चोरी की तो सीसीटीवी फुटेज के कारण पुलिस प्रशासन के हत्थे चढ़ गये l रानीगंज थाना के इंस्पेक्टर बिकास दत्ता के नेतृत्व में पीसी पार्टी पुलिस, एसआई इमदादुल हक, रानीगंज के शिशु बागान इलाके में ज्ञान भारती स्कूल के पास इलाके में चोरी की सूचना मिलने के बाद एसआई सुकांत, सब-इंस्पेक्टर प्रीतम पाल की विशेष निगरानी में उन्होंने तुरंत सभी की जांच की घटना में सबसे पहले रॉकी डोम के भाई विक्रम डोम की पहचान की गयी जो इस घटना में शामिल था l उसे रानीगंज के कुमार बाजार रजवार मोहल्ले से गिरफ्तार किया गया l बाद में उससे पूछताछ की गयी, तो उसने स्वीकार किया कि उसने अपने दादा रॉकी डोम के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था l शिशु बागान की परित्यक्त व्यावसायिक इमारत से गिरफ्तार किया गया है l उसके बाद लगातार पूछताछ के बाद पुलिस ने पहले चरण में कुमार बजार के राजू पाडा इलाके से कई सोने और चांदी के आभूषण बरामद किए l आगे की पूछताछ के बाद, रॉकी डोम को अपने साथ शिशु बागान की परित्यक्त व्यावसायिक इमारत में ले जाया गया और रॉकी डोम के कहने पर गुप्त स्थान पर तलाशी ली गई, जिसमें उसके कपड़ों से कई लाख रुपये के सोने के गहने, चांदी के गहने, कांस्य-पीतल और एल्यूमीनियम के आभूषण छिपाए गए थे। पुलिस ने कपड़े और बिस्तर बरामद किये। डीसीपी सेंट्रल ध्रुव दास ने शनिवार को इंस्पेक्टर अजय बाग, इंस्पेक्टर रबींद्रनाथ दलुई और चोरी की घटना की रेस्क्यू टीम के सभी सदस्यों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये सारी बातें मीडिया के सामने रखीं l















Users Today : 7
Users Yesterday : 30