आसनसोल : आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में सोमवार को राज्य भर में भाजपा जिला आयुक्त कार्यालय अभियान का आह्वान किया गया l जिसके तहत आसनसोल में आज पश्चिम बर्दवान जिले के जिलाधिकारी के कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया l आसनसोल में सेनरैले रोड पर एचएलजी हॉस्पिटल जंक्शन से सटी सड़क पर पहला पुलिस बैरिकेड तोड़ दिया गया l यह बैरिकेडिंग पुलिस द्वारा लोहे की गार्डवॉल से बनाई गई थी। यहां पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को रोकने की कोशिश की तभी उनकी पुलिस से झड़प हो गई l वहां से भाजपा नेता और कार्यकर्ता जिलाधिकारी की ओर भागने लगे, लेकिन भाजपा नेता और कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय के रास्ते में एक निजी अस्पताल के सामने लगाए गए दूसरे बैरिकेड में फंस गए l बैरिकेड लोहे की गार्डवॉल के साथ बांस के ढांचे से बनाया गया था। उत्तेजित बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की l लेकिन वे उस बैरिकेड को तोड़ नहीं सके, तो वहीं बीजेपी नेता अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ सड़कों पर बैठ गए l आज सुबह भाजपा के आसनसोल सांगठनिक जिले की ओर से आसनसोल में जीटी रोड के बीएनआर जंक्शन से जिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकला गया l जुलूस का नेतृत्व भाजपा के राज्य नेता कृष्णेंदु मुखोपाध्याय, देवतानु भट्टाचार्य, जिला अध्यक्ष बप्पा चट्टोपाध्याय, राज्य भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के सह-संयोजक सुब्रत उर्फ मिठू घांती और जिला सचिव अभिजीत रॉय ने किया। इस संदर्भ में कृष्णेंदु मुखोपाध्याय ने कहा, राज्य कमेटी के आह्वान पर आज आसनसोल में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन की जा रही है l लेकिन राज्य सरकार हमारे संगठित आंदोलन से डरती है l इसलिए हमें पुलिस प्रशासन का उपयोग कर रास्ता बंद कर दिया गया। हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे l लेकिन हम पर रोक लगा दी गई है l इसलिए हम बैरिकेड के सामने बैठे हैं l हम जिलाधिकारी कार्यालय जायेंगे l जब तक ऐसा नहीं होता, हम बैठे रहेंगे l उन्होंने दावा किया कि पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं को परेशान किया गया l इस दिन भाजपा के आंदोलन को लेकर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से पश्चिम बर्दवान जिले के जिलाधिकारी कार्यालय से सटे इलाके की घेराबंदी कर दी गयी l राज्य पुलिस के साथ रेफरी और कॉम्बैट फोर्स को तैनात किया गया था।















Users Today : 19
Users Yesterday : 30