आसनसोल बाजार स्थित मछली पट्टी में एक पुराना मकान बना परेशानी की सबब

Facebook
Twitter
WhatsApp

आसनसोल : आसनसोल मुख्य बाजार स्थित मछली पट्टी में ड्रेनेज व्यवस्था सहित सड़को की हालत काफ़ी दयनीय है l जिसे लेकर मछली व्यवसाईयों को काफ़ी समस्याओ का सामना करना पड़ता है l यँहा व्यवसाईयों सहित माल ढोने वाले कुली से लेकर आम लोग, जो खरीदारी करने मछली पट्टी आते जाते रहते है, सभी को यँहा स्थित लगभग डेढ़ दो सौ साल पुरानी मकान से परेशानी और भय सता रहा है l दरअसल ये मकान काफ़ी पुराना है किन्तु मकान मालिक और किरायदारों के झमेला के कारण मकान ख़राब अवस्था में पाडा हुआ है l दोनों ही पक्ष यँहा स्थाई निवास नहीं करते है, लेकिन यँहा जो आस पास व्यवसाय कर रहें या उस व्यवसाय से जुड़े लोगों का जो अवागमन होता है, उन सभी के साथ कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकता है l इसकी लगातार शिकायत स्थानीय पार्षद सह चेयरमैन अमरनाथ चाटर्जी को मिल रही थी, जिस कारण आज गुरुवार को वे इलाके का परिदर्शन करने पंहुचे l उन्होंने यँहा की हालत देख कर अस्वासन दिया की जल्द ड्रेनेज सिस्टम को सही कर दिया जायेगा और निचे टाईल्स लगा दिया जायेगा l बाकि मकान को नगर निगम के इंजीनियर निरिक्षण करेंगे और इसे डैमेज घोषित करेंगे, ताकि इस मकान को गिराया जाये l वंही मछली व्यवसाई ने कहा की आज चेयरमैन साहब आये और उन्होंने अस्वासन दिया है हमलोग ख़ुश है उनके आने के बाद उम्मीद जगी है की अब हमारे मछली पट्टी का बेहतर होगा बाजार के हालत सुधरेंगे l

Leave a Comment

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Share Market

Also Read This

Gold & Silver Price

Our Visitor

0 3 3 5 6 6
Users Today : 19
Users Yesterday : 30