
बर्णपुर : आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उधयाय, उप मेयर वाशिंमूल हक़ सहित इंजीनियर, रेल अधिकारी और विद्युत विभाग के अधिकारी ने शुक्रवार सुबह बर्णपुर स्टेशन मोड़ के पास त्रिवेणी मोड़ स्थित पांच मुँहा पुल का निरिक्षण किया l मेयर ने बताया की अक्सर बारिश के वक़्त यँहा जल जमाव होने के कारण अवागमन ठप हो जाता था और लोगों को जान का खतरा बना रहता था l इसलिए आज इलेक्ट्रिक विभाग, रेल विभाग और नगर निगम के अधिकारियो के साथ यंहा का निरिक्षण किया गया, ताकि यंहा की समस्याओ को जल्द निपटारा किया जा सके l आशा करता हूँ जल्द ही हमलोग इस समस्या का समाधान कर लेंगे l















Users Today : 20
Users Yesterday : 30