जामुड़िया : आसनसोल नगर निगम अंतर्गत वार्ड नंबर 32 स्थित बोगरा चट्टी मोड़ पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 की सड़क अचानक धंस गई जिस कारण वंहा बड़ा से बड़ा गड्ढा बन गया। राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कें खतरनाक स्थिति में खड़ी हैं। खबर पाकर आसनसोल नगर निगम के मेयर सुब्रत अधिकारी मौके पर पहुंचे l उधर, जामुड़िया थाने की पुलिस व ट्रैफिक पुलिस पहुंची और गड्ढे के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई l इस घटना से इलाके में काफी दहशत फैल गई है l इस तरह राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच धसान होने से जंहा एक ओर लोगों में दहसत है वंही इसके निर्माण को लेकर भी सवाल उठ रहें है l















Users Today : 20
Users Yesterday : 30