

कुल्टी : बीते 3 दिन घनघोर बारिश से पूरा जिला जालमग्न हो गया कई जगह बाढ़ की स्थिति बन गई l वंही लगातार हो रही बारीश के कारण कई जगह कच्चे घर ढह गये l सोमवार आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 61 के नियामतपुर मुचीपाड़ा इलाके में रात भारी बारिश के कारण एक घर अचानक ढह गया l घर के सदस्य रुईदास ने बताया की अचानक घर गिरने से सभी सदस्य बाल-बाल बच गये। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय पार्षद इंद्राणी मिश्रा को घर के लिए कई बार आवेदन दिया, लेकिन उनका घर नहीं बना l घर की दिवार आगे सही बदहाल था बाकि जो भी सर छुपाने की जगह थी उसे भी बारिश ने निगल लिया l















Users Today : 21
Users Yesterday : 30