

बांकुड़ा : बारिश के कारण जमे पानी को देखते हुए डीवीसी ज्यादा मात्र में पानी छोड़ रही है l राज्य सरकार ने आरोप लगाया है की बिना बताये पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे दामोदर किनारे बाढ़ आ गई है l आम लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है l मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्य के कानून मंत्री मलय घटक ने आज बांकुड़ा के घुटगरिया पंचायत के सीतारामपुर, मिड मन, बारिसल पारा समेत कई बाढ़ ग्रसित इलाकों का दौरा किया और पीड़ितों से बात की एवं प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया l यंहा मंत्री मलय घटक ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य सरकार को सूचित किए बिना पानी छोड़ा गया है l आम लोगों को इतनी परेशानी या इतना नुकसान नहीं हुआ होता यदि इसकी आगे से जानकारी होती l हालांकि बीजेपी नेतृत्व ने मंत्री के दावे को खारिज कर दिया है l
















Users Today : 21
Users Yesterday : 30