

आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के बराचक इलाके में चल रहे दो अवैध कॉल सेंटरों का पर्दाफाश। आईपीएस डॉ. अरविंद कुमार आनंद ने भगत सिंह मोड़ स्थित साइबर थाने में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी l उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि बराचक में अवैध कॉल सेंटर संचालित हो रहे हैं, जिसके बाद पुलिस की टीम ने वहां छापेमारी की तो पता चला की यंहा महिलाएं दुबई से आने वाली अंतरराष्ट्रीय कॉल्स पर बात कर रही थीं। जांच में खुलासा हुआ कि दुबई से आने वाली कॉल्स को एक चीनी कंपनी के जरिए इंटरसेप्ट किया गया था और उन्हें अवैध रूप से आसनसोल के कॉल सेंटर में ट्रांसफर किया जा रहा था। वहां महिला कॉलर्स का काम होता था कि वे ग्राहकों को विभिन्न दिलचस्प बातचीत में उलझाकर कॉल को यथासंभव लंबा खींचती थी l यह मामला कॉल इंटरसेप्शन से जुड़ा है। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने दो कॉल सेंटरों से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक कॉल सेंटर से 12 कंप्यूटर, 4 लैपटॉप, 2 मोबाइल और 2 इंटरनेट स्प्लिटर जब्त किए गए, जबकि दूसरे कॉल सेंटर से 13 कंप्यूटर, 13 सीपीयू, 13 हेडफोन और 3 लैपटॉप बरामद किए गए।
















Users Today : 35
Users Yesterday : 23