

चिनाकुड़ी : नियामतपुर फांडी इलाके के सोदपुर शिवमंदिर पास शुक्रवार शाम को अपराधियों फायरिंग कर कृष्णा नोनियां नामक युवक को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कृष्णा को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल ले गयी। डॉक्टरों ने बताया कि उसे हाथ एवं पैर में गोली मारी गयी है। उसकी तबियत स्थिर है। फायरिंग की सूचना मिलने पर कुल्टी के एसीपी जावेद हुसैन, कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेंदु दत्त के अलावा नियामतपुर एवं सांकतोड़िया फाड़ी के प्रभारी भी घटना स्थल पर पहुंचे। एसीपी ने बताया कि घटना स्थल से एक बाइक बरामद किया गया है।
















Users Today : 23
Users Yesterday : 37