

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम अंतर्गत 38 नम्बर वार्ड के रहने वाले दीपक पासवान की बिजली गिरने से मौत हो गई घटना की ख़बर से पूरे इलाके में मातम पसर गाय है l सोमवार की रात हुई घनघोर बारिश में ज़ब पूरा शिलपांचल जलमग्न था उसी वक़्त बिजली भी जोरो से कड़क रही थी, उस वक़्त रात 10 बजे के लगभग दीपक फ़ोन पे बात करते हुए बाहर शौचालय जाने को निकला तभी उसपर बिजली गिरी और युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई l स्थानीय पार्षद मीणा कुमारी हांसदा ने बताया की युवक का मामा घर यंहा है वो यंही रहता था l पार्षद ने कहा की पार्टी और नगर निगम की और से आर्थिक सहायता मिले उसके लिए वे कोशिस कर रही है l वैसे ज्यादातर लोगों का अनुमान है की फ़ोन पे बात करने के कारण ही बिजली गिरी है जिसके वजह से युवक की मौत हुई है l फिलहाल घटना से परिवार में मातम है l
















Users Today : 23
Users Yesterday : 37