

चित्तरंजन : चित्तरंजन रेल कारखाना इलाके के आमलादही मार्केट के निकट अवैध दुकानों को रेल द्वारा हटाये जाने का नोटिस जारी किये जाने से अवैध कब्ज़ादारों में आतंक और भय व्याप्त हो गया है l आज इसी के विरोध में कुल्टी के विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार ने महाप्रबंधक से भैट की l उन्होंने मुलाक़ात कर कार्यवाही को छठ पूजा तक रोके जाने का अनुरोध किया तथा रेल नगरी में बाजार व्यवस्था ठीक करने को कहा गया l विधायक ने कहा है की प्रशासन द्वारा बात मान लिया गया है, छठ पूजा तक कोई कार्यवाही नहीं किये जाने का आश्वासन दिया गया। इस ख़बर से लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की l
















Users Today : 23
Users Yesterday : 37