

आसनसोल : सलानपुर के रावड़ी ग्राम से ग्रामीण आसनसोल पुलिस कमिश्नरेट कार्यलय में सी पी को ज्ञापन देने पंहुचे l उनलोगो की मांग है की ग्राम से होकर अवैध कोयला डिपो बंद की जाये l अवैध कोयला डिपो की गाड़िया ग्राम के रास्ते होकर गुजरती है जिस कारण ग्राम के जल का पाइप अक्सर फट जाता है और ग्रामीणों को गन्दा पानी पीना पड़ता है l इसलिए ज्यादातर ग्रामीण बीमार पढ़ रहें है l

ज्ञापन सोपने पंहुचे एक युवक ने कहा हमारे ग्राम में चुनाव के बाद से पानी सप्लाई किया गया और का पीएचई विभाग से कल लोग आकर पानी पिने को मना किये है l उन लोगों ने बताया की पानी गन्दा आ रहा है l हम लोगो को अक्सर गन्दा पानी पीना पड़ता है l आज सीपी सर को ज्ञापन देने आये है यदि अवैध डिपो बंद नहीं किया गाया तो हमलोग खुद बंद करेंगे l
















Users Today : 17
Users Yesterday : 37