

आसनसोल : तृणमूल महिला विंग की और से आसनसोल के बीएनआर मोड़ के पास एक रैली निकाली गई l नारी सम्मान और नारी को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न योजना का सफलतापूर्वक संचालन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापन करने के लिए यह रैली निकाली गई l

इस रैली में युवतियाँ कन्याश्री, लखि भंडार, रूपोंश्री लिखी हुई तख्तीया लिये हुए थे l इस रैली में भारी संख्या में टीएमसी महिला पश्चिम बर्दवान शाखा की भारी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया l धन्यवाद ज्ञापन करते एक बैनर लेकर महिला रैली निकली l साथ ही नारा लगे की अमर हाथ, तुमार हाथ! अमरा सोबई दीदीर साथ!! यानि मेरा हाथ, तुम्हारा हाथ, हमसब दीदी के साथ l
















Users Today : 17
Users Yesterday : 37