
आसनसोल : दुर्गा पूजा से पहले आज आसनसोल नगर निगम में एक अहम बोर्ड मीटिंग हुई। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि आज दुर्गा पूजा से पहले एक जरूरी बोर्ड मीटिंग हुई l इस बोर्ड मीटिंग में दुर्गा पूजा के दौरान पानी बिजली की आपूर्ति को सुचारू रखने पर को लेकर फैसले लिए गए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायत दी गई की दुर्गा पूजा के दौरान किसी क्षेत्र के निवासी को भी पानी और बिजली की समस्या नहीं होनी चाहिए इसके अलावा रास्तों की मरम्मत पर भी फैसला लिया गया पंचमी से पहले रास्तों की मरम्मत के कार्य को पूरा कर लेने की बात कही गई। इसके साथ ही क्योंकि दुर्गा पूजा के दौरान डॉक्टर छुट्टी पर चले जाते हैं इस वजह से लोगों को अक्सर चिकित्सा सेवा मिलने में परेशानी होती है


इसे देखते हुए हेल्थ कैंप लगाने की बात कही गई रोजाना किसी ने किसी क्षेत्र में हेल्थ कैंप लगाया जाएगा और यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि हेल्थ सेंटर खुले रहें ताकि किसी भी व्यक्ति को चिकित्सा सेवा उपलब्ध होने में असुविधा न हो उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आज से आसनसोल नगर निगम में छुट्टी होगी। लेकिन यहां पर कर्मचारी तैनात रहेंगे और किसी भी समस्या चाहे वह पानी से जुड़ी हो या बिजली या अन्य किसी नागरिक सुविधा से जुड़ी हो उसको दूर करने के लिए कर्मचारी रहेंगे नगर निगम हमेशा लोगों के साथ खड़ा रहा है और आगे भी रहेगा इसके साथ उन्होंने कहा कि आज की बैठक में नगर निगम के कर्मचारियों के बोनस को लेकर भी चर्चा हुई और जिनको राज्य सरकार के नियम अनुसार बोनस मिलना है उनको दिया जाएगा उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के बाद जैसे ही आसनसोल नगर निगम फिर से खुलेगा काली पूजा और छठ पूजा को लेकर फिर से नगर निगम तत्पर होगा और उस समय भी किसी भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो यह सुनिश्चित की जाएगी















Users Today : 12
Users Yesterday : 37