

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के 84 नम्बर वार्ड के पार्षद सह 8 नम्बर बोरो के चेयरमैन डॉक्टर देवासिष सरकार की कोशिस से वार्ड 84 की दुर्गापूजा कमेटियों को “सरद सम्मान 2023” के तहत सम्मानित किया गया। यह पहली बार है जब इस तरह का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें वार्ड 84 की कुल 60 दुर्गापूजा कमेटियों को उनकी सांस्कृतिक और सामाजिक योगदान के लिए सराहा गया।
कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन डॉक्टर देवासिष सरकार ने कहा कि यह पहल दुर्गापूजा जैसी महत्त्वपूर्ण सांस्कृतिक धरोहर को बनाए रखने और उसे प्रोत्साहित करने के लिए की गई है। उनके साथ पार्षद अताउल्लाह खान, मिना हसदा और अन्य पार्षद भी मौजूद थे। पूजा कमेटियों के सदस्य और आयोजक भी इस अवसर पर उपस्थित थे l
















Users Today : 12
Users Yesterday : 37