दुर्गापुर : बड़े बजट की पूजाओं के बीच अग्रणी सांस्कृतिक परिषद प्रमुख माना जाता है। इस साल उनकी पूजा की थीम राजस्थान का हवा महल है। मंडप में विशेष दुर्गा प्रतिमा में राजस्थानी स्पर्श भी है। इसबार यंहा का पूजा 57वें वर्ष में प्रवेश कर गया। बजट 35 लाख रुपये है l राज्य के पंचायत एवं सहकारिता मंत्री प्रदीप मजूमदार ने शुवा चतुर्थी यानी रविवार को शाम करीब सात बजे जिलाधिकारी पन्नम्बलम एस, सांसद कीर्ति आजाद, विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, उपविभागीय शासक सौरभ चट्टोपाध्याय और अन्य लोगों के साथ पूजा दर का उद्घाटन किया।















Users Today : 10
Users Yesterday : 37