
आसनसोल : पश्चिम बंगाल के आसनसोल के धेमोमेन क्षेत्र में 53वें दुर्गा पूजा महोत्सव के अवसर पर इस बार मुंबई के प्रतिष्ठित ताज होटल की तर्ज पर भव्य पूजा मंडप का निर्माण किया गया है। यह 30 लाख रुपये के बजट में तैयार किया गया है, जिसमें राजसी वैभव और भव्यता का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करने का प्रयास किया गया है।

उद्घाटन समारोह में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के तकनीकी निदेशक नीलाद्री राय और उनकी पत्नी ने संयुक्त रूप से पूजा का उद्घाटन किया। उनके साथ इस विशेष अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष ईश्वर सरकार, आर. एन. तिवारी, पूर्व पार्षद रोहित नोनिया और पार्षद संजय नोनिया उपस्थित थे। अनिल सिंह, विनोद सिंह, रोहित नोनिया, अमरनाथ शर्मा, भीम नोनिया, रणधीर, उमेश तांती और प्रह्लाद राम जैसे समाज के प्रमुख प्रतिनिधि भी इस आयोजन का हिस्सा बने।


ताज होटल की भव्य संरचना पर आधारित यह पूजा मंडप स्थानीय जनता और बाहरी आगंतुकों के बीच विशिष्ट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। आयोजन समिति का कहना है कि हर वर्ष इस पूजा महोत्सव में सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं का संवर्धन करते हुए एक अनोखी थीम पर आधारित पूजा का आयोजन किया जाता है।















Users Today : 9
Users Yesterday : 37