

बर्नपुर : उद्योगों के समृद्ध केंद्र और इस्पात नगरी के नाम से विख्यात बर्नपुर के ए.बी. टाइप दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित दुर्गा पूजा महोत्सव का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। उद्घाटन के अवसर पर सेल (इस्पात प्राधिकरण) के आईएसपी के कार्यपालक निदेशक श्री यू.पी. सिंह तथा टाउन सीजीएम श्री बिनोद कुमार समेत कई गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से मां दुर्गा के पंडाल का उद्घाटन किया, जो नगर के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है।
इस उद्घाटन समारोह में पूर्व विधायक श्री अमिताभ मुखर्जी, प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री पवन गुटगुटिया, नवल अग्रवाल, हरि अग्रवाल, नरेश अग्रवाल तथा नगर पार्षद अशोक रुद्र व प्रबीर धर की उपस्थिति विशेष रही। ए.बी. टाइप दुर्गा पूजा समिति के सचिव श्री निशिकांत सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी यह आयोजन अत्यंत भव्यता और पारंपरिक आस्था के साथ किया जा रहा है। समिति के वरिष्ठ सदस्य डॉ. मनीष झा ने बताया कि इस पंडाल का संकल्प मात्र धार्मिक अनुष्ठान न होकर सांस्कृतिक समर्पण का प्रतीक है।


संपूर्ण आयोजन में क्षेत्रीय कला, संगीत और रचनात्मकता का विशेष ध्यान रखा गया है, जो आने वाले श्रद्धालुओं को आध्यात्मिकता एवं सांस्कृतिक उत्कृष्टता का अद्वितीय अनुभव प्रदान करेगा। बर्नपुर के नागरिकों ने इस पंडाल में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा और अलौकिक वातावरण को देखकर गर्व महसूस किया और प्रार्थना में भाग लिया।















Users Today : 9
Users Yesterday : 37