
आसनसोल : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लायंस क्लब आसनसोल यूथ ने दुर्गा पूजा और नवरात्रि के पावन अवसर पर अपनी सामाजिक सेवा के अंतर्गत आसनसोल के आपिसपाड़ा गांव स्थित नेहरू पार्क में जरूरतमंद महिलाओं और बच्चों के बीच वस्त्र एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया। इस सेवा कार्य में स्थानीय समाजसेवियों और शिक्षकों की उल्लेखनीय भागीदारी रही।

क्लब के सदस्यों ने परियोजना के तहत लगभग 40 महिलाओं को साड़ी भेंटकर उनके जीवन में सुख-संवर्धन की कामना की। साथ ही, लगभग 60 बच्चों को फ्रूटी, मैगी, कॉपी, और पेंसिल देकर उन्हें उत्साहित किया और उनकी प्रसन्नता में अपना योगदान दिया। इस सेवा कार्य का आयोजन लायन एम. आई. अख्तर, जो लायन क्वेस्ट चेयरमैन, जिला 322-सी3 हैं, के नेतृत्व में हुआ। उनके साथ लायन अभिक, लायन बरुण, लायन गोविंद, लायन आशीष, समाजसेवी सुभम शर्मा और बीआरएस के शिक्षक उमेश कुमार सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।


इस बार का इंटरनेशनल थीम “बनाओ आपका मार्क” के अंतर्गत यह सेवा प्रोजेक्ट आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य समाज में सकारात्मक प्रभाव छोड़ना और लोगों को सहायता के प्रति प्रेरित करना है। लायंस क्लब आसनसोल यूथ द्वारा किए गए इस सेवा कार्य ने न केवल जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी, बल्कि समाज में सेवा, समर्पण और सहयोग का संदेश भी प्रसारित किया।















Users Today : 9
Users Yesterday : 37