

अंडाल : अंडाल थाना अंतर्गत रामप्रसादपुर पंचायत के नज़ीराबाद क्षेत्र में एक रेलवे कर्मी के बंद घर में चोरी की घटना ने सनसनी फैला दी है। रेलवे कर्मी मोहम्मद शमीम अहमद के आवास में घटी इस घटना में सोने के आभूषण और नकद राशि चोरी हो गई। यह घटना उनके परिवार सहित असनसोल में एक संबंधी के विवाह में सम्मिलित होने के दौरान घटित हुई।मंगलवार को मोहम्मद शमीम ने जानकारी दी कि सोमवार दोपहर वे अपने परिजनों के साथ घर में ताला लगाकर समारोह में गए थे, और उसी रात वापस लौटने का विचार था। परंतु ट्रेन मिलने में देरी होने के कारण वे रात्रि के लगभग एक बजे अपने आवास लौटे। घर लौटने पर उन्होंने पाया कि मुख्य दरवाजा अंदर से बंद है। किसी तरह छत पर स्थित सीढ़ियों के रास्ते से घर में प्रवेश किया, तो देखा कि आलमारी टूटी हुई है और सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा है। चोरी हुई संपत्ति में पाँच हजार रुपये नकद के साथ-साथ उनकी पुत्री के विवाह हेतु सुरक्षित रखे गए सोने के आभूषण भी शामिल थे। घटना की सूचना पाकर अंडाल थाना पुलिस दल घटनास्थल पर पहुँचा और मामले की जाँच प्रारंभ कर दी है। अंडाल थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दोषियों की धरपकड़ के लिए व्यापक स्तर पर छानबीन शुरू की गई है। उल्लेखनीय है कि इस घटना से ठीक कुछ दिन पहले दुर्गापुर फ़रीदपुर थाना अंतर्गत बालिजुड़ी ग्राम में भी इसी प्रकार की चोरी की घटना सामने आई थी,
Y
जिसमें एक कोयला खदान कर्मचारी के बंद घर में चोरी की वारदात हुई थी। रविवार को तड़के ईसीएल की बंद तिलाबनी कोलियरी के गोदाम में भी चोरों ने हल्ला बोलकर सुरक्षा गार्डों को बंधक बना लिया और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। पूजा के इस समय में क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने स्थानीय निवासियों में भय और चिंता की भावना पैदा कर दी है।
















Users Today : 8
Users Yesterday : 37