

आसनसोल : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु नवरात्रि के दौरान महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से “ग्रीन विनर” नामक साइकिल दस्ते का गठन किया गया है। इसके शुभारंभ के अवसर पर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त सुनील कुमार चौधरी के नेतृत्व में कल पुलिस लाइन में विधिवत आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें पुलिस कमेटी की दुर्गा पूजा का भी उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर डीसी हेडक्वार्टर अरविंद आनंद, डीसी सेंट्रल ध्रुव दास, डीसी ट्रैफिक समिति के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि इस नवाचारी योजना के माध्यम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशों का अनुसरण किया जा रहा है। राज्य के प्रत्येक जिले में एक विशेष महिला सुरक्षा टीम गठित की जा रही है, जिसके अंतर्गत जिले में 60 महिला कांस्टेबलों की एक विशेष साइकिल दल “ग्रीन विनर” का गठन किया गया है। यह दल दुर्गा पूजा के दौरान भीड़-भाड़ वाले इलाकों, पूजा पंडालों और सार्वजनिक स्थलों पर महिला सुरक्षा के प्रति सजग रहेगा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगा। इसके अतिरिक्त, पुलिस कमिश्नरेट ने “पिंक मोबाइल” नामक एक विशेष मोबाइल दस्ते का गठन भी किया है, जो महिला पुलिस अधिकारियों और कांस्टेबलों से सुसज्जित रहेगा। चार पिंक मोबाइल वाहनों में से दो को सेंट्रल जोन में और शेष एक-एक को ईस्ट तथा वेस्ट जोन में तैनात किया जाएगा।

पिंक मोबाइल दस्ते का मुख्य उद्देश्य उन क्षेत्रों में महिला सुरक्षा सुनिश्चित करना है, जहाँ साइकिल के माध्यम से ग्रीन विनर दस्ते की पहुँच सीमित हो सकती है।पुलिस आयुक्त चौधरी ने यह भी स्पष्ट किया कि ग्रीन विनर और पिंक मोबाइल दल का यह समन्वय नवरात्रि के दौरान महिलाओं के प्रति किसी भी प्रकार की अशांति या असामाजिक घटनाओं को रोकने हेतु अत्यंत प्रभावी सिद्ध होगा। यह पहल महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ नवरात्रि में शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण का निर्माण सुनिश्चित करने हेतु एक सशक्त कदम है। इस नवोन्मेषी प्रयास से सम्पूर्ण जिले में महिला सुरक्षा के प्रति न केवल जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि महिलाओं को एक सुरक्षित और संरक्षित वातावरण में उत्सव मनाने का अवसर मिलेगा।















Users Today : 5
Users Yesterday : 37