
बर्नपुर : आल इंडिया इमाम एसोसिएशन द्वारा पश्चिम बर्द्धमान जिले का अध्यक्ष पद आसनसोल निवासी अताउल्लाह खान को सौंपा गया है। इस अवसर पर बर्नपुर क्षेत्र में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सेवा वेलफेयर सोसाइटी ने उनकी इस महत्वपूर्ण नियुक्ति का आदर करते हुए उन्हें सम्मानित किया।
सोसाइटी की ओर से सैय्यद जाहिद इकबाल, अहमदुल्लाह खान समेत कई गणमान्य सदस्यों ने अताउल्लाह खान को पुष्पगुच्छ अर्पित कर उनकी प्रशंसा की और शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर सैय्यद जाहिद इकबाल ने कहा कि अताउल्लाह खान को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपना निस्संदेह सराहनीय कदम है। यह आशा है कि वे इमामों से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए उचित और साहसिक निर्णय लेंगे तथा मुस्लिम समाज के हित में सशक्त प्रयास करेंगे।

समारोह में मौजूद समुदाय के अन्य सदस्यों ने भी इस नियुक्ति को उत्साहपूर्वक सराहा और अताउल्लाह खान के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। अताउल्लाह खान के नेतृत्व में इमामों के हितों के संरक्षण और उनके सामाजिक अधिकारों की रक्षा की दिशा में प्रभावी कदम उठाने की उम्मीद व्यक्त की गई।
















Users Today : 3
Users Yesterday : 37