
रानीगंज : सोशल मीडिया पर हथियार के साथ एक युवक की तस्वीर वायरल होने के बाद आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने तत्परता दिखाते हुए काली पूजा के उत्सव के बीच रानीगंज थाना के इंस्पेक्टर विकास दत्त के नेतृत्व में एक लुटेरे को लोडेड हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, रविवार रात रानीगंज के पंजाबी मोड़ चौकी पुलिस और पीसी पार्टी पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में इस बदमाश को धर दबोचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार युवक महाबीर कोलियरी के साहेब कोठी, सीयारसोल ओसीपी की दिशा में जा रहा था। जैसे ही पुलिस को यह सूचना मिली कि युवक हथियार के साथ इलाके में घूम रहा है, तुरंत पंजाबी मोड़ चौकी और रानीगंज थाने की पुलिस ने मिलकर इलाके की घेराबंदी की। इस घेराबंदी में पुलिस ने 19 वर्षीय युवक मनीष केवट को लोडेड हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। मनीष रानीगंज के महाबीर कोलियरी क्षेत्र में साईं मंदिर के निकट का निवासी बताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, मनीष ने हाल ही में हथियार के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जो तेजी से वायरल हो गई। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ और रविवार की रात पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
गिरफ्तारी के बाद सोमवार को मनीष को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इस गतिविधि में कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल है या यह युवक किसी गिरोह का सदस्य है।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर पुलिस की सतर्कता की सराहना हो रही है, वहीं सोशल मीडिया पर इस प्रकार के हथियार के प्रदर्शन के बाद पुलिस प्रशासन का यह त्वरित कदम भी चर्चा का विषय बना हुआ है।















Users Today : 36
Users Yesterday : 23