

आसनसोल : आश्रम मोड़ स्थित जलान भवन के समीप गुरुनानक जयंती के शुभ अवसर पर गीता फाउंडेशन के संस्थापक सुरेन जलान, सुनील जलान, सत्यनारायण दारुका एवं जलान परिवार के अन्य सदस्यों ने सेवा कार्य का आयोजन किया। इस अवसर पर विभिन्न जरूरतमंदों के बीच पेयजल, बिस्कुट, चॉकलेट और शरबत का वितरण किया गया। फाउंडेशन की इस मानवसेवा में रोटरेक्ट क्लब ऑफ आसनसोल के अध्यक्ष हर्ष जलान और उनके सहयोगियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया।

सेवा कार्य के दौरान समाज के सभी वर्गों को लाभान्वित करने का प्रयास किया गया। इस पुण्य कार्य में जलान परिवार के सदस्यों ने समर्पण और सेवा भावना के साथ सहभागिता निभाई। उन्होंने बताया कि गुरुनानक देव की शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए समाज की सेवा करना ही सच्चा धर्म है। गुरुनानक जयंती के इस पावन अवसर पर आयोजित सेवा कार्य ने समाज में आपसी भाईचारे और समर्पण की भावना को और प्रगाढ़ किया।
इसके साथ ही जलान परिवार ने देव दीपावली के पावन पर्व पर दीपोत्सव का आयोजन कर सांस्कृतिक एवं धार्मिक महत्व को उजागर किया।

गीता फाउंडेशन के संस्थापक सुरेन जलान ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सेवा और सद्भाव के महत्व को रेखांकित करते हैं। रोटरेक्ट क्लब ऑफ आसनसोल के अध्यक्ष हर्ष जलान ने भी इस अवसर पर कहा कि गुरुनानक देव की शिक्षाएं हमें परोपकार और सेवा का मार्ग दिखाती हैं।
इस आयोजन में स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और गुरुनानक जयंती एवं देव दीपावली के पावन अवसर का आनंद लिया।















Users Today : 36
Users Yesterday : 23