
अंडाल : शुक्रवार को अंडाल थाना क्षेत्र के उखरा सिनेमा हॉल मोड़ पर आयोजित “लिट्री चोखा उत्सव” में भाजपा के राष्ट्रीय नेता दिलीप घोष ने राज्य सरकार और तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व पर तीखा हमला किया। अपने भाषण में उन्होंने तृणमूल को ‘चोर और लुटेरा’ पार्टी बताते हुए आरोप लगाया कि राज्य में हिन्दू समाज असुरक्षित है। साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल में हिन्दू समुदाय की रक्षा के लिए केवल भाजपा की सरकार की आवश्यकता है। दिलीप घोष ने राज्य में भाजपा के विजय की संभावना को व्यक्त करते हुए, शासक दल पर गंभीर आरोप लगाए और इसे हिन्दू विरोधी करार दिया।

दिलीप घोष के आक्रामक भाषण का जवाब देने के लिए उखरा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस ने “फुचका उत्सव” का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में तृणमूल के जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, ब्लॉक अध्यक्ष कालोबरण मंडल, क्षेत्रीय अध्यक्ष शरण सैगल, राजू मुखोपाध्याय, मीना कोले, जिला परिषद की सदस्य कृष्णा बंद्योपाध्याय, युवा तृणमूल नेता कौशिक मंडल सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित थे।

तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने दिलीप घोष के बयान का करारा जवाब देते हुए कहा कि भाजपा नेता ने बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा चुनाव के दौरान बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन जनता ने उन्हें शिकस्त देकर मिदनापुर भेज दिया। चक्रवर्ती ने कहा कि अब भाजपा में सिर्फ दो ही नेता हैं— शुभेंदु अधिकारी और सुकांत मजूमदार। दिलीप घोष को ‘बकरियों के तीसरे बच्चे’ की संज्ञा देते हुए चक्रवर्ती ने कहा कि वह कभी गाय के दूध में सोना ढूंढ़ते हैं, तो कभी गोबर में।
यह राजनीतिक मुकाबला दोनों दलों के बीच की बढ़ती कटुता और तीव्र विरोधाभास को उजागर करता है, जिसमें शब्दों की लड़ाई के बीच जनता की राय निर्णायक भूमिका निभाएगी।















Users Today : 35
Users Yesterday : 23