

आसनसोल: श्री श्री महावीर मंदिर कमेटी, सीतारामपुर बाजार के द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ 14 दिसम्बर से होने जा रहा है। इस आयोजन की शुरुआत आदर्श शिक्षा सदन जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में पंडाल की खूंटी पूजा के साथ की गई। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य सुभाष टिबरेवाल, अमित टिबरेवाल, तरुण शर्मा, जितेंद्र अग्रवाल, सोनू अनुकिया, बरुण टिबरेवाल और विनय संघई ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।
उक्त आयोजन के बारे में श्रीमद भागवत कथा के प्रमुख आयोजक सुभाष टिबरेवाल ने बताया कि इस कथा का वाचन सुप्रसिद्ध भागवत वाचक परम श्रद्धेय श्री राममोहन जी महाराज, जो कि मुंबई से आएंगे, उनके श्रीमुख से किया जाएगा। उनके द्वारा सुनाए जाने वाले श्रीमद भागवत कथा के अमृतमयी शब्दों से भक्तगण आध्यात्मिक आनंद का अनुभव करेंगे। टिबरेवाल ने सभी श्रद्धालुओं से विनम्र निवेदन किया है कि वे सपरिवार कथा में सम्मिलित होकर इस दिव्य कथा का श्रवण करें।

सुभाष टिबरेवाल ने आगे बताया कि 14 दिसम्बर, शनिवार को कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो दोपहर एक बजे श्री श्री महावीर मंदिर सीतारामपुर से प्रारंभ होकर कथा स्थल तक पहुंचेगी। इस यात्रा में श्रद्धालु सहभागी होंगे। आयोजन का समापन 20 दिसम्बर को अंतिम कथा के साथ किया जाएगा। पूरे कार्यक्रम के दौरान लगभग दो हजार भक्तों के भाग लेने की संभावना है।

इस खूंटी पूजा के अवसर पर आदिकर्ण फाउंडेशन के चेयरपर्सन टिंकु वर्मा भी उपस्थित थे, जिन्होंने पूजा विधि में भाग लिया और आयोजन को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं दीं। श्रीमद भागवत कथा का यह आयोजन क्षेत्रीय समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।















Users Today : 35
Users Yesterday : 23