

दुर्गापुर : दुर्गापुर कांकसा के राजकुसुम गांव में 71वें निखिल भारत सहकारी सप्ताह समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के पंचायत एवं सहकारिता विकास मंत्री प्रदीप मजूमदार ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर पांडवेश्वर के विधायक एवं तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस पोन्नाबलम, दुर्गापुर महकमा शासक सौरभ चटर्जी, कांकसा ब्लॉक सामूहिक विकास अधिकारी पर्णा डे, एसबीएसटीसी सेल के अध्यक्ष सुभाष मंडल, बर्दवान सहकारी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी, कांकसा मत्स्य समिति के अध्यक्ष भवानी भट्टाचार्य और कृषि एवं सहकारिता पदाधिकारी नव कुमार सामंत सहित सहकारिता विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

राज्य के अन्य जिलों की भांति पश्चिम बर्दवान जिला भी सात दिनों तक सहकारिता सप्ताह मना रहा है। समारोह में सहकारी संगठनों के भविष्य को मजबूत बनाने के उद्देश्य से गहन चर्चा की गई। सहकारी संगठनों को वित्तीय स्थिरता प्रदान करने के लिए इस मंच से विभिन्न सहकारी समितियों को सरकारी वित्तीय अनुदान प्रदान किया गया। साथ ही, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए कई महिला संगठनों को सिलाई मशीनें वितरित की गईं।
सहकारी समितियों के सदस्य कठिन परिस्थितियों में इन समितियों से अल्पकालिक ऋण और वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए यह सुनिश्चित किया गया कि सदस्य समय पर ऋण चुकाएं, जिससे अन्य जरूरतमंद सदस्यों को भी इसका लाभ मिल सके। मंत्री प्रदीप मजूमदार ने कहा कि सहकारी समितियों का उद्देश्य न केवल वित्तीय मदद प्रदान करना है, बल्कि समाज में एकजुटता और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देना है।

इस आयोजन का उद्देश्य सहकारी संगठनों को मजबूत आधार प्रदान करना और उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करना था। कार्यक्रम के दौरान सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने सहकारी संगठनों को उनके संचालन और वित्तीय स्थिरता को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर मंत्री समेत अन्य अतिथियों ने सहकारिता के माध्यम से समाज के विकास और समृद्धि की दिशा में सभी से सक्रिय योगदान देने की अपील की। कार्यक्रम ने सहकारी समितियों की भूमिका और महत्व को समाज के सामने प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया।















Users Today : 34
Users Yesterday : 23