

बराकर : कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर फाड़ी पुलिस ने साइबर अपराध के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने छह मोबाइल और एक टैब जब्त किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों को आसनसोल साइबर थाना में सौंपने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें दस दिनों की रिमांड पर भेजा गया। आसनसोल साइबर पुलिस ने इनसे गहन पूछताछ प्रारंभ कर दी है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभिजीत दास, सूरज रविदास (निरसा, धनबाद), मृणाल दास (देवली, गोविंदपुर) और मोहित रामटेके (रामनगर, महाराष्ट्र) के रूप में हुई है। इनकी उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई गई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये अपराधी सुनियोजित तरीके से लोगों को ठगने के लिए साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे।

अस्पताल रोड बना ‘साइबर अपराधियों’ का गढ़ सूत्रों के अनुसार, बराकर का अस्पताल रोड क्षेत्र साइबर अपराधियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बन चुका है। यहां विगत छह महीनों में कई बार संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं। बराकर पुलिस ने इस दौरान छापेमारी अभियान चलाया था, लेकिन कई मामलों में पुलिस पर आरोप लगे कि बाहरी साइबर अपराधियों को पकड़ने के बावजूद मामले को रफा-दफा कर दिया गया। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि साइबर अपराधियों के साथ कुछ स्थानीय लोग भी इस गिरोह से जुड़े हो सकते हैं।
पूछताछ से खुलेंगे कई राज पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि उन्होंने किन-किन तरीकों से लोगों को ठगा और कितने स्थानीय लोग उनके साथ जुड़े हुए हैं। यह भी स्पष्ट किया जाएगा कि वे इस क्षेत्र में कब से सक्रिय हैं और उनकी गतिविधियों का दायरा कितना व्यापक है।

सख्ती के निर्देश साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने इस क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाने और ऐसे अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। आसनसोल साइबर पुलिस इन अपराधियों से मिले सुरागों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
स्थानीय लोगों में रोष बराकर क्षेत्र में साइबर अपराधियों की बढ़ती गतिविधियों से स्थानीय लोग काफी चिंतित हैं। उनका कहना है कि यदि पुलिस समय रहते कठोर कार्रवाई नहीं करती, तो यह क्षेत्र साइबर अपराधियों का मुख्य अड्डा बन सकता है। जनता ने प्रशासन से आग्रह किया है कि ऐसे अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी की जाए और दोषियों को सख्त सजा दी जाए।















Users Today : 34
Users Yesterday : 23