
कुल्टी : नियामतपुर फाड़ी अंतर्गत दिशा लालबत्ती क्षेत्र में दुर्बार संस्था द्वारा आईएसपी के सीएसआर फंड से निर्माणाधीन भवन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। स्थानीय मानवाधिकार संगठन से जुड़े सदस्यों और निवासियों ने इसे अवैध निर्माण करार दिया है।
गौतम नोनिया नामक स्थानीय युवक ने कहा कि दुर्बार संस्था, जो पूर्व में लच्छीपुर क्षेत्र में स्थित थी, ने कोरोना काल के दौरान दिशा लालबत्ती क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अपना कार्यालय स्थापित कर लिया। अब इसी स्थान पर भवन निर्माण कराया जा रहा है। नोनिया का आरोप है कि इस निर्माण के लिए न तो जमीन का वैध दस्तावेज है और न ही नगर निगम से कोई निर्माण स्वीकृति ली गई है। उन्होंने दावा किया कि इस दौरान पेड़ों की कटाई भी की गई और इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन से की गई है।

संस्था ने दुर्बार पर सीएसआर फंड के दुरुपयोग और सरकारी जमीन पर कब्जा करने का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दुर्बार ने निगम को पार्किंग टैक्स का भुगतान नहीं किया है और इस मामले में निगम द्वारा कानूनी कार्यवाही अदालत में जारी है। उनका आरोप है कि यह पूरा मामला सीएसआर फंड की बंदरबांट और अवैध कब्जे की साजिश का हिस्सा है।

दुर्बार के सचिव रवि घोष ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह भूमि वेस्टेड है और यहां पहले से दुर्बार का कार्यालय स्थित है। अब इस क्षेत्र में जनकल्याण के लिए भवन का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें बच्चों के अध्ययन और समाजसेवा से जुड़े कार्य संचालित होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि निर्माण कार्य के लिए वार्ड 8 के पार्षद रवि लाल टुडू और स्थानीय पार्षद जाकिर हुसैन से एनओसी प्राप्त की गई है।
इस प्रकरण ने स्थानीय प्रशासन और निगम की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि इस मामले में आगे क्या कदम उठाए जाते हैं।















Users Today : 23
Users Yesterday : 23