
दुर्गापुर : क्रिसमस से पहले ट्रैफिक नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से दुर्गापुर में एक अनूठी पहल की गई। कोर्ट मोड़ क्षेत्र के 19 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को एक संता क्लॉज को सड़क पर लोगों को जागरूक करते देखा गया। इस प्रयास में संता ने बाइक सवारों, कार चालकों और बस चालकों को ‘सेव ड्राइव, सेव लाइफ’ का संदेश दिया।
संता ने लोगों को गुलाब और चॉकलेट भेंटकर यातायात नियमों के पालन का आग्रह किया। साथ ही, वाहन चालकों को शराब पीकर गाड़ी न चलाने, सीट बेल्ट लगाने, बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने और ओवरस्पीड से बचने की अपील की। उन्होंने समझाया कि थोड़ी सी लापरवाही कैसे बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है।

यह पहल आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस द्वारा की गई। पुलिस का मानना है कि इस प्रकार की अनोखी और सृजनात्मक गतिविधियों से जनता में यातायात नियमों के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता बढ़ेगी।

इस अवसर पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर संजीव तिवारी ने बताया कि क्रिसमस की खुशी के साथ यातायात सुरक्षा का संदेश देना अधिक प्रभावी साबित होगा। उन्होंने कहा कि संता क्लॉज के माध्यम से जागरूकता संदेश और उपहार पाकर लोगों ने इसे सराहा और खुशी जताई।
दुर्गापुर ट्रैफिक पुलिस की इस अनूठी पहल ने क्षेत्र में चर्चा का विषय बनकर लोगों को यातायात नियमों के महत्व का एहसास कराया है।















Users Today : 23
Users Yesterday : 23