
कुल्टी : क्षेत्र में चोरियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाया जा रहा है। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला आसनसोल के कुल्टी थाना अंतर्गत चौरंगी फाड़ी क्षेत्र के सबनपुर स्थित पुराने कल्याणेश्वरी मंदिर में सामने आया है। इस बार चोरों ने मंदिर के दानपात्र को तोड़कर लाखों रुपये चुरा लिए। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
मंदिर के सेवायत दिलीप देवघरिया ने बताया कि शनिवार सुबह जब वे मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ पाया। दानपात्र भी टूटा हुआ था और उसमें रखा सारा पैसा गायब था। सेवायत ने आशंका जताई कि दानपात्र में लगभग एक लाख रुपये से अधिक की धनराशि रही होगी, जो श्रद्धालुओं द्वारा दान स्वरूप अर्पित की गई थी।

घटना की सूचना मिलते ही कुल्टी थाना अंतर्गत चौरंगी फाड़ी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि चोरों ने घटना को अंजाम देने के लिए रात के समय का चयन किया, जब मंदिर सुनसान रहता है।

मंदिर में चोरी की इस घटना ने क्षेत्र के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि धार्मिक स्थलों को निशाना बनाना चोरों की दुस्साहसिक मानसिकता को दर्शाता है।
क्षेत्रीय लोग प्रशासन से इस घटना के दोषियों को शीघ्र पकड़ने और मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है।















Users Today : 23
Users Yesterday : 23