
पूर्व बर्दवान : गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक सुनियोजित अभियान में तालित रेलवे लेवल क्रॉसिंग के समीप से लगभग 72 किलो गांजा जब्त किया है। इस मामले में बीरभूम के सायथिया निवासी संजय राहा को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गांजा तस्करी की गोपनीय जानकारी मिलने पर बर्दवान और देवआनंदिघी थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। विशेष जांच दल ने संदिग्ध वाहनों की तलाशी के लिए नाकाबंदी की। आज सुबह एक छोटी चारपहिया वाहन को देखकर पुलिस को संदेह हुआ। गाड़ी को रोककर चालक से पूछताछ की गई। उसकी बातों में विरोधाभास पाए जाने पर वाहन की तलाशी ली गई।

पार्सलों से बरामद हुआ गांजा
तलाशी के दौरान गाड़ी में बड़े-बड़े 11 पार्सल मिले, जिन्हें खोलने पर उनमें 71 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने बर्दवान ब्लॉक 1 के विकास अधिकारी की उपस्थिति में गांजा जब्त कर लिया।
तस्करी का पता लगाने में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार, जब्त किया गया गांजा कोचबिहार के माथाभांगा से लाया जा रहा था और बर्दवान में किसी व्यक्ति को डिलीवर किया जाना था। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गांजा किसे सौंपा जाना था और इसके पीछे कौन-सा गिरोह सक्रिय है।

आरोपी से पूछताछ जारी
गांजा के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपी संजय राहा से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि तस्करी एक संगठित गिरोह का कार्य है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क का पता लगाने के लिए प्रयासरत है।
न्यायालय में पेशी
गिरफ्तार आरोपी को आज बर्दवान अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर लिए जाने की संभावना है। पुलिस इस मामले में अन्य संभावित तस्करों और उनके ठिकानों का पता लगाने के लिए कार्रवाई तेज कर रही है।
यह जब्ती क्षेत्र में तस्करी नेटवर्क पर लगाम लगाने की दिशा में पुलिस की महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।















Users Today : 34
Users Yesterday : 23